अमर उजाला ब्यूरो
इलाहाबाद/लखनऊ।
यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के रिजल्ट में लखनऊ की बेटियों की
प्रतिभा से प्रदेश रोशन हो उठा। ज्योति राठौर 97.2% अंक हासिल कर इंटर की
टॉपर बनीं तो मानसी जायसवाल हमीरपुर की स्नेहा के साथ संयुक्त रूप से
दूसरे स्थान पर रहीं। टॉप फाइव में लखनऊ की तीन बेटियों समेत पांच होनहारों
को जगह मिली। राजधानी के ही मोहम्मद काशिफ अंसारी तीसरे स्थान पर रहे।
सभी लखनऊ पब्लिक इंटर कॉलेज के विद्यार्थी हैं। वहीं, हाईस्कूल में बस्ती
के सर्वेश वर्मा 96.83% अंक के साथ अव्वल रहे। रविवार को इंटर व हाईस्कूल
के नतीजे पहली बार एक साथ आए। इंटर का रिजल्ट तो लखनऊ के होनहारों के
इर्द-गिर्द ही रहा। इंटर में 25 टॉपर्स में से 18 छात्राएं रहीं।
हरियाणा । दिल्ली । चंडीगढ़ । पंजाब । उत्तर प्रदेश । उत्तराखंड । हिमाचल । जम्मू-कश्मीर
10वीं में बस्ती के सर्वेश अव्वल
इंटर में टॉप 25 में से 18 छात्राएं
मेधा को सलाम
ः लखनऊ से सात साल बाद टॉपर
इंटरमीडिएट
में सात साल बाद लखनऊ का कोई परीक्षार्थी टॉपर बना। इससे पहले 2007 में
रजत गर्ल्स कॉलेज की नमिता शुक्ला ने टॉप किया था। उस साल भी पहले तीनों
स्थानों पर लखनऊ की छात्राएं थीं।
उत्तर प्रदेश
222.ड्डद्वड्डह्म्
रिजल्ट के बाद सूबे में 5 बच्चों ने की खुदकुशी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें