Alert


Promotion

गुरुवार, 11 जून 2015

NIOS BOARD 10TH RESULT- 2015

एनआईओएस 10वीं के परिणाम घोषित

नोएडा (ब्यूरो)। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने 10वीं की परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। इस बार कुल पंजीकृत छात्रों में से 59.75 फीसदी पास हो गए। पिछले वर्ष की तुलना में में पास होने वाले छात्रों की संख्या 0.65 फीसदी ज्यादा रही। एनआईओएस की पीआरओ गौरी दिवाकर के मुताबिक मार्च-मई 2015 की परीक्षा में देशभर से 1,31,095 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें 78,323 सफल रहे। 10वीं की परीक्षा में भी छात्राएं छात्रों से आगे रहीं। इस बार 61.40 फीसदी छात्राएं पास होने में कामयाब रहीं। वहीं 59 फीसदी छात्र सफल रहे।
परीक्षा में शामिल हुए कुल परीक्षार्थियों में से 77.45 फीसदी विद्यार्थी विषयवार पास हुए। परीक्षा का परिणाम परीक्षा की समाप्ति के चार सप्ताह के भीतर घोषित कर दिया गया। बताते चलें कि एनआईओएस अभ्यर्थी को पांच वर्ष तक परीक्षा में शामिल होकर पास होने का मौका देता है।
एनआईओएस के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थियों के अंकपत्र और प्रमाण पत्र जल्द भेजे जाएंगे। इसके अलावा अक्तूबर 2015 की परीक्षा के लिए 30 जून तक फीस जमा करने का मौका दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: